ब्रिटिश रैप कलाकार स्टेफनी एलन उर्फ स्टेफलॉन डॉन ने स्वीडन में अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी। इतना ही नहीं, उन्होंने मूसेवाला के साथ अपने संबंधों के बारे में बताया।
16 अगस्त को स्वीडन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान स्टेफलॉन डॉन ने मूसेवाला के साथ शूट किए गए मशहूर गाने डिलेमा की कहानी शेयर की। लाइव कॉन्सर्ट में स्टेफलॉन डॉन का गाना डिलेमा बजाया गया। इसमें स्टेफलॉन डॉन ने खुद मूसेवाला वाली लाइनें गाईं।
उन्होंने कहा कि मूसेवाला ने उन्हें भारत बुलाया था, लेकिन तब वह आ न सकीं। जब आईं तो मूसेवाला नहीं रहे। स्टेफनी ने कहा- मूसेवाला के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही।