अमृतसर–पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को आज 16 मार्च को 3 साल पूरे हो रहे हैं। 2022 में राज्य की 117 में से 92 सीटें जीतकर AAP ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद भगवंत मान ने पंजाब में AAP के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
चुनाव के वक्त AAP ने पंजाबियों को कई गारंटियां दी थीं, जिनमें मुफ्त बिजली, नौकरी, भ्रष्टाचार मुक्ति और नशा खत्म करने के अलावा शिक्षा और सेहत को सुधारने के दावे थे। हालांकि, इन सबके बीच सबसे बड़ा मुद्दा 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को प्रति महीने 1000 रुपए देने का था।
3 साल बीत चुके और 2 साल ही बचे, लेकिन AAP सरकार इसे शुरू नहीं कर पाई। इसका बड़ा असर लोकसभा चुनाव में दिखा, जब पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से AAP सिर्फ 3 ही जीत सकी।
इसी बीच आज सरकार के 3 साल पूरे होने पर AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान अमृतसर पहुंचेंगे। यहां वह गोल्डन टेंपल, दुर्ग्याणा मंदिर और रामतीर्थ में माथा टेकेंगे।