पंजाब : अक्सर कहा जाता है कि व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ भी जरूरी है। ऐसा ही एक मामला मल्लावालां कस्बे से सामने आया है, जहां एक किसान ने 6 रुपए की कीमत वाली नागालैंड स्टेट लॉटरी की टिकट खरीदी। जिसमें से उन्हें 45,000 रुपए का नकद पुरस्कार मिला। लॉटरी विजेता किसान गुरभेज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गांव जैमलवाला का निवासी है और खेतीबाड़ी करता है।
उन्होंने पिछले दिन गिल लॉटरी स्टॉल मल्लांवाला से 6 रुपए की लॉटरी टिकट खरीदी थी और उसकी टिकट का नंबर ड्रॉ में निकल आया और उन्होंने 45,000 रुपए जीत लिए। किसान गुरभेज सिंह का कहना है कि वह बहुत खुश हैं कि उन्हें 6 रुपए की लॉटरी से 45,000 रुपए मिले। इस अवसर पर लॉटरी विक्रेता गुरदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने शनिवार को 6 रुपए की नागालैंड लॉटरी टिकट संख्या (95533) बेची थी। जिसमें 45,000 रुपए का इनाम जीता गया और लॉटरी विजेता को उनके द्वारा फोन पर सूचित किया गया और लॉटरी विजेता को नकद पुरस्कार दिया गया।