कनाडा में पंजाबी छात्र की हत्या , 2 गिरफ्तार

 

लुधियाना–कनाडा के एडमोंटन में एक पंजाबी छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक छात्र की पहचान हर्षदीप सिंह (उम्र 20) के रूप में हुई है। कनाड़ा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हर्षदीप पंजाब के किस गांव या शहर का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक हर्षदीप उस अपार्टमेंट में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था जिसके बाहर कुछ लोगों के बीच झड़प हुई। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।सीसीटीवी में हमलावर पीड़ित को सीढ़ियों से नीचे फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह उसकी पीठ में गोली मार देते है।

शुक्रवार, 6 दिसंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारियों को 106 स्ट्रीट और 107 एवेन्यू के इलाके में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर गोली चलने की सूचना मिली। घायल हर्षदीप सिंह को पुलिस ने प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।कनाडाई पुलिस ने बताया कि 2 आरोपियों इवान रेन और जूडिथ साल्टो को गिरफ्तार किया है। उन पर हत्या का आरोप है। हर्षदीप सिंह अपना खर्च चलाने के लिए नौकरी करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *