पंजाब में मानसून की रफ़्तार धीमी पड़ने से गर्मी ने एक बार फिर जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटों में लगातार तीसरे दिन राज्य के औसत तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जिससे राज्य का तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन और लोगों को उमस से जूझना पड़ेगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार और मंगलवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश का अनुमान नहीं है। तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी, जिससे लोग उमस से परेशान होंगे।
वहीं 17 जुलाई को बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की तरफ से अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया, लेकिन अनुमान है कि 17 को पंजाब के आधे हिस्से में बारिश हो सकती है। इनमें पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर और नवांशहर में बारिश के आसार बन रहे हैं।
पंजाब का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। अगर इसी तरह गर्मी पड़ती रही तो आज तापमान 40 डिग्री के पार हो सकता है।