चंडीगढ़-पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) से जुड़े उद्योग के काम अब प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। पीपीसीबी ने उद्योग से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 7 दिन की हेल्पलाइन, वेबसाइट और चैटबॉट सुविधा शुरू की है।
इसके साथ ही पटियाला स्थित हेड ऑफिस में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसके लिए बाकायदा स्टाफ की नियुक्ति की गई है। इससे सरकार को दो फायदे होंगे।एक तरफ जहां उद्योगपतियों का झुकाव सरकार की तरफ बढ़ेगा। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब में निवेश करने के इच्छुक लोग भी राज्य की तरफ आकर्षित होंगे।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन के लिए लोगों को 9914498898 पर कॉल करना होगा। यहां रोजाना सुबह नौ से शाम पांच बजे तक उनकी कॉल सुनी जाएगी। इसके साथ ही विभाग की वेबसाइट https://ppcb.punjab.gov.in/en पर जाना होगा। जहां आपको अपने सवालों के जवाब मिलेंगे।
इस चैटबॉट सेवा में 39 तरह की सेवाओं को शामिल किया गया है। इसमें आपको उद्योग लगाने, एनओसी लेने, उद्योग के अलग-अलग जोन समेत सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। इसके अलावा सिर्फ एक क्लिक पर सरकार की अधिसूचना की प्रतियां आपके सामने आ जाएंगी। इसके बाद आप आसानी से अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे।