पंजाब की बठिंडा पुलिस ने एक महिला सीनियर कॉन्स्टेबल को थार गाड़ी से हेरोइन (चिट्टा) की तस्करी करते वक्त गिरफ्तार कर लिया। उसे बादल रोड पर वर्धमान पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने पकड़ा। उसने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश भी की, मगर उसे पीछा कर पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के दौरान उसने पुलिस अफसरों को धमकाया भी। तलाशी ली गई तो उसकी थार गाड़ी के गियर बॉक्स में 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपी महिला कॉन्स्टेबल की पहचान अमनदीप कौर निवासी चक्क फतेह सिंह वाला के रूप में हुई है। वह मानसा में तैनात है। मगर, वर्तमान में बठिंडा पुलिस लाइन से अटैच चल रही है।
सूत्रों से मिली जानारी के अनुसार ये महिला हरियाणा के सिरसा में अक्सर नशा सप्लाई करती थी। इतना ही नहीं ये भी पता चला है कि वो खुद भी चिट्टे का सेवन करती है। जिसके, बाद पुलिस अब उसका डोप टेस्ट भी करवाएगी।
डीएसपी सिटी- 1 हरबंस सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ पुलिसकर्मी नशा तस्करी कर रहे हैं। इनमें एक कॉन्स्टेबल भी शामिल है, जो काली थार गाड़ी से चलती है और शानो शौकत से रहती है। पुख्ता सूचना के आधार पर वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई मंजीत सिंह और एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने साझा ऑपरेशन के तहत बादल रोड पर नाकाबंदी की थी।
इस दौरान पुलिस टीम ने लाडली चौक की तरफ से एक काले रंग की थार को रुकने का इशारा किया। पुलिस नाके के पास गाड़ी रुकी और उसमें से एक महिला निकलकर भागने लगी। नाके में शामिल लेडी कॉन्स्टेबल व अन्य टीमों ने उसे धर दबोचा।