तरनतारन–पंजाब में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए आज AAP सरकार एक और कदम उठाने जा रही है। अब पंजाब पुलिस को मॉडर्न एंटी-ड्रोन सिस्टम से लैस किया जा रहा है। इसका औपचारिक उद्घाटन तरनतारन में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे।
सरकार ने 51.41 करोड़ रुपए की लागत से 9 हाई-टेक एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदे हैं। ये सिस्टम सीमा पार से ड्रोन के जरिए होने वाली तस्करी को रोकने में “गेम-चेंजर” साबित होंगे। इनकी खासियत यह है कि ये न केवल ड्रोन और उसके कंट्रोल स्टेशन की सटीक लोकेशन का पता लगा सकते हैं, बल्कि रीयल-टाइम मैप पर अलर्ट और खतरे की स्वचालित चेतावनी भी जारी कर सकते हैं।
इसके लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें इन सिस्टमों के संचालन और फील्ड में इनके प्रभावी उपयोग की बारीकियां शामिल हैं। इस तकनीक के आने से पंजाब को ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के खिलाफ एक मजबूत सुरक्षा कवच मिलेगा।
आज पंजाब पुलिस को मिलेगा एंटी-ड्रोन सिस्टम:केजरीवाल और सीएम मान करेंगे उद्घाटन
Date: