चंडीगढ़/अमृतसर–राज्य में नशों के खिलाफ छेड़े गए संघर्ष के दौरान अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन खेप बरामद करते हुए, पंजाब पुलिस ने तुर्की-आधारित ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के दो सहयोगियों को 105 किलो हेरोइन और छह हथियारों जिस में पांच विदेशी पिस्तौल और एक देशी पिस्तौल शामिल है, समेत गिरफ्तार करके सीमा पर तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी आज यहां पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नवजोत सिंह निवासी बाबा बकाला, अमृतसर और लवप्रीत कुमार निवासी काला संघिया, कपूरथला के रूप में हुई है।
इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि विदेशी तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर अपने साथियों के जरिए पाकिस्तान आधारित सीमा पार से ड्रग तस्करी का रैकेट चला रहा है। यह भी पता चला था कि उसके साथी कोलोनी लेडी रोड, बाबा बकाला में किराए के मकान में रह रहे हैं।
मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बाबा बकाला इलाके में डीएसपी सीआई अमृतसर बलबीर सिंह की निगरानी में एक विशेष नाका लगाकर आरोपी नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उनकी फॉक्सवैगन वर्टस कार (पीबी02-डीवाई-3031), जिसमें वे सफर कर रहे थे, से 7 किलो हेरोइन बरामद की और इसे भी जब्त कर लिया।