पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, ग्रेनेड, पिस्टल, ड्रोन बरामद:10 युवक गिरफ्तार

 

अमृतसर -पंजाब में अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तानी बेस वाला क्रॉस बॉर्डर आतंकी मॉड्यूल पकड़ा है। ये मॉड्यूल हरविंदर रिंदा और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां, जीवन फौजी और अन्य चला रहे थे। इस मॉड्यूल के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 4 लोग इसे चला रहे थे, जबकि 6 लोग लॉजिस्टिक मदद कर रहे थे। इनके पास से 1 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल और एक चाइनीज ड्रोन बरामद किया गया है। इसी ड्रोन की मदद से आरोपी पाकिस्तान से हथियार मंगाते थे।

शुक्रवार को पंजाब के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। गौरव यादव ने लिखा- यह मॉड्यूल बटाला में एक पुलिस अधिकारी के आवास पर हमले के लिए जिम्मेदार था। इसके अलावा, पुलिस के ठिकानों पर हमला करने की साजिश भी रची जा रही थी।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अर्जुन, लवप्रीत, दिलप्रीत, बसंत सिंह, अमनप्रीत, बरिंदरपाल, राजबीर, हरजोत, ज्वैगल मसीह और विश्वास मसीह के रूप में हुई है। अवतार सिंह और गुरनाम सिंह पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *