पंजाब पुलिस द्वारा नशे की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेन-देन में सहायता करने वाले दो हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार; 17.60 लाख रुपये और 4000 डॉलर बरामद

 

चंडीगढ़/अमृतसर, 16 मार्च:

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर चलाई जा रही नशा विरोधी व्यापक मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत अमृतसर देहाती पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर एक नार्को-आतंकी हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों के कब्जे से 17.60 लाख रुपये और 4000 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डी जी पी) गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने के प्रयासों के तहत की गई है।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान फतेहपुर निवासी सुखजीत सिंह और अन्नगढ़ निवासी रणबीर सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से भारतीय और विदेशी मुद्रा के अलावा एक एच पी  लैपटॉप, जिसमें लेन-देन से संबंधित रिकॉर्ड शामिल हैं, भी बरामद किया गया है।

यह सफलता उस मामले की विस्तृत जांच के दौरान मिली, जिसमें पुलिस ने शुक्रवार को गांव हरदो रतन के पास गुरसाहिब सिंह और जसवंत सिंह को 561 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।

डीआईजी बॉर्डर सतिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अमृतसर देहाती पुलिस द्वारा 561 ग्राम हेरोइन की बरामदगी के मामले में जांच के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह नामक हवाला ऑपरेटरों तथा अन्य ड्रग सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अपने संबंधों का खुलासा किया। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ कि ये दोनों व्यक्ति नशे की तस्करी से संबंधित अवैध वित्तीय लेन-देन में सहायता कर रहे थे।

डीआईजी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में अधिक गिरफ्तारियां और बरामदगी की संभावना है।

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस एस पी ) मनिंदर सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अमृतसर के इंडिया गेट, छेहरटा से इन दोनों हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एच पी लैपटॉप तथा भारतीय व विदेशी मुद्रा बरामद की। हवाला नेटवर्क में इनके अन्य संपर्कों का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।

इस संबंध में अमृतसर ग्रामीण के थाना घरिंदा में एन डी पी एस एक्ट की धारा 21-सी, 25 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 57, दिनांक 14-03-2025 पहले ही दर्ज की जा चुकी है।

गौरतलब है कि 1 मार्च, 2025 से शुरू हुई ‘युद्ध नशों  विरुद्ध’ मुहिम के तहत अब तक बॉर्डर रेंज अमृतसर के जिलों में 337 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत 192 मामले दर्ज किए हैं और अब तक 41 किलो हेरोइन, 1 किलो आइस, 26 लाख रुपये, 4000 अमेरिकी डॉलर ड्रग मनी, 6 मोटरसाइकिल, 9 चार पहिया वाहन और 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *