चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब, 7 मार्च:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू की गई ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के तहत मिली सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने एक ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10.5 किलो अफीम और 35,000 रुपये ड्रग मनी बरामद की है। यह जानकारी आज यहां पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो गांव भगवानपुरा का निवासी है और इस समय मलोट के शहीद भगत सिंह नगर में रह रहा था। अफीम और ड्रग मनी के अलावा, पुलिस ने उसके पास से एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर पी बी 08 ई एस 4930) भी जब्त कर लिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस मामले में आरोपी के अन्य आपराधिक संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
श्री मुक्तसर साहिब के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) अखिल चौधरी ने कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर एसपी इन्वेस्टिगेशन और डीएसपी (डी) की निगरानी में सीआईए मलोट की टीमों ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने पारदर्शी पैकेट में 3.5 किलो अफीम और 35,000 रुपये ड्रग मनी बरामद करने के बाद आरोपी राजू को काबू कर लिया।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी राजू ने कबूल किया कि उसने अपने घर में और अफीम छिपा रखी है। उसके बयान के आधार पर जब पुलिस टीम ने उसके घर की तलाशी ली तो वहां से 7 किलो अफीम और बरामद हुई।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन नशा तस्कर है और मार्च 2024 में दर्ज 54 किलो भुक्की बरामदगी के मामले में भी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस को वांछित था। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है।
इस संबंध में थाना सदर मलोट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18(बी) के तहत एफआईआर नंबर 15, दिनांक 06.03.2025 दर्ज की गई है।