पंजाब पुलिस ने नशा व हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अमृतसर-अटारी रोड पर स्थित शंकर ढाबे से तीन नशा तस्करों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह, पीटर और लवजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से चार PX5 स्पोर्ट्स पिस्तौल, 521 ग्राम हेरोइन, सात मैगजीन और 55 कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन एनटीएफ मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तरफ से यह जानकारी दी गई है।