Sunday, August 24, 2025
Sunday, August 24, 2025

पंजाब पुलिस ने शिव सेना नेताओं पर पेट्रोल बम हमलों में शामिल चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Date:

चंडीगढ़/लुधियाना–पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के दौरान पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस और लुधियाना पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित विदेशी हैंडलर हरजीत सिंह उर्फ लाडी और साथी द्वारा संचालित मॉड्यूल के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर शिव सेना के नेताओं को पेट्रोल बंब हमलों को सुलझा लिया है।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने आज बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ बिंदर निवासी बूथगढ़ जिला लुधियाना, रविंदर पाल सिंह उर्फ रवि (38), मनीष साहिद उर्फ संजू (30) और अनिल कुमार उर्फ हनी (27) निवासी राहों जिला नवांशहर के रूप में हुई है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों ने अपराध में इस्तेमाल लाल रंग की टीवीएस रेडर मोटरसाइकिल (पीबी 32 एसी 3770) और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर की रात लगभग 9.40 बजे हैबोवाल, लुधियाना के न्यू चंदर नगर में स्थित शिव सेना नेता योगेश बख्शी के घर पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल बम फेंका था। इस घटना के लगभग पंद्रह दिन बाद शनिवार की रात मॉडल टाउन एक्सटेंशन स्थित शिव सेना नेता हरकीरत सिंह के घर पर भी इसी तरह का पेट्रोल बम हमला हुआ।

डीजीपी ने कहा कि विदेशी हैंडलर हरजीत सिंह उर्फ लाडी पंजाब के नंगल में विकास प्रभाकर की हत्या में भी वांछित है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य एकत्रित तकनीकी साक्ष्यों के साथ गहन जांच के माध्यम से बीकेआई मॉड्यूल के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने दोनों अपराधों को अंजाम दिया था।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related