Sunday, August 10, 2025
Sunday, August 10, 2025

पंजाब पुलिस ने अमृतसर से नाबालिग सहित चार नशा तस्कर गिरफ्तार

Date:


चंडीगढ़/अमृतसर, 10 मार्च:

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग सहित चार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर नशा तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.01 किलो हेरोइन, 20,000 रुपये की ड्रग मनी और तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान तरसेम सिंह उर्फ सेमा (23), अमृत सिंह उर्फ अभी (21) – दोनों निवासी जलालाबाद, फाजिल्का; रमनजीत सिंह उर्फ रमन (19) – निवासी तरनतारन के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार नाबालिग फिरोजपुर का रहने वाला है।डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के लगातार संपर्क में थे, जो सीमा पार से नशीले पदार्थों की आपूर्ति के लिए फिरोजपुर सेक्टर का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग सतलुज नदी पार करके अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फेंकी गई नशे की खेप प्राप्त करने के लिए नावों का उपयोग कर रहा था।

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं और दोनों मामलों में आरोपियों के पिछले आपराधिक संबंधों की जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है।

इस मामले की जानकारी देते हुए अमृतसर पुलिस कमिश्नर (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर, एडीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) नवजोत सिंह और एसीपी (डिटेक्टिव) हरमिंदर सिंह की निगरानी में पुलिस टीमों ने विशेष ऑपरेशन चलाया। सीआईए स्टाफ-1 के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह और सीआईए स्टाफ-2 के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर रवि कुमार की अगुवाई में पुलिस टीमों ने छेहरटा और छावनी क्षेत्रों से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सीपी ने कहा कि आपूर्तिकर्ताओं, डीलरों और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के साथ-साथ गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अब तक खरीदे गए नशीले पदार्थों की कुल मात्रा का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

इस संबंध में, दो अलग-अलग मामले जिन में  एफआईआर नंबर 40 (तारीख 4 फरवरी, 2025) – छेहरटा पुलिस स्टेशन, अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 23 और 29 के तहत और एफआईआर नंबर 29 (तारीख 7 फरवरी, 2025) – छावनी पुलिस स्टेशन, अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 27-ए के तहत दर्ज की गई है।

पुलिस का कहना है कि इस अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके।

————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

भाई मजीठिया से मिलने नाभा जेल पहुंचीं हरसिमरत बादल:लंबे इंतजार के बाद बांधी राखी

पटियाला -रक्षाबंधन के मौके पर बठिंडा से सांसद और...

अमृतसर में पूर्व अकाली सरपंच के घर फायरिंग:बेटे को लगी गोली, हालत नाजुक

अमृतसर--अमृतसर के मजीठा रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में बीती...

विदेश में फंसे 4 पंजाबी नौजवानों की सकुशल वापसी, सुनाई आपबीती

  गढ़दीवाला/ जाजा (टांडा) : पंजाब सरकार के प्रयास से...

हरियाणा सीएम नायब सैनी से मिले पंजाबी एक्टर

चंडीगढ--पंजाबी फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन बिन्नू ढिल्लों और आम...