High Alert पर पंजाब, इस इलाके में 5000 पुलिस कर्मियों की कर दी तैनाती

 

 

 

 

पंजाब — अर्पित शुक्ला IPS पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक ने बताया कि होला मोहल्ला के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब को सेक्टरों में बांटा गया है, जहां 25 SP और 46  DSP सहित लगभग  5000 पुलिस कर्मी 24×7 निगरानी रखेंगे। इस बार 150 सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए गए है, जिस के साथ  गैर सामाजिक तत्वों और हुल्लड़बाजी पर तिखीं नजर रखी जाएगी।

शुक्रवार को होला मोहल्ला प्रबंधों की समीक्षा करने के बाद श्री आनंदपुर साहिब पुलिस स्टेशन में बातचीत करते हुए अर्पित शुक्ला ने कहा कि देश के विभिन्न जगहों से लाखों श्रद्धालु श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेला क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों पर रूट डायवर्जन और बैरिकेड्स लगाए गए हैं। उन्होंने ट्रैक्टरों, ट्रॉलियों, दोपहिया वाहनों और आने वाली संगत को ऊंची आवाज वाले स्पीकर ना लगाने की अपील की है। इस मौके पर जिला प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना, ए.पी. राजपाल सिंह हुंदल, एस.पी. रवनीत सिंह माहल, एस.पी. रुपिंदर कौर सरां, डी.एस.पी. अजय सिंह, थाना प्रमुख दानिशवीर सिंह हाजिर थे।

बता दें कि वार्षिक 6 दिवसीय राष्ट्रीय उत्सव होला-मोहल्ला मेले का पहला 3 दिवसीय चरण 10 मार्च से श्री कीरतपुर साहिब में शुरू हो रहा है। इस संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हरजिंदर सिंह धामी, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, अंतरंग कमेटी सदस्य डा. दलजीत सिंह भिंडर के निर्देशानुसार तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर भाई मलकीत सिंह के नेतृत्व में श्री कीरतपुर साहिब में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *