पहलगाम आतंकवादी हमले की भी निंदा करते हुए इसे कायराना कार्रवाई बताया
चंडीगढ़, 5 मई:
पंजाब विधान सभा ने आज, विधान सभा के पिछले सत्र के बाद, दिवंगत सख्शियतों सहित पहलगाम आतंकवादी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
16वीं पंजाब विधान सभा के 9वें (विशेष) सत्र के दौरान, सदन ने पूर्व लोक सभा सदस्य मास्टर भगत राम, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह चीमा और पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि भेंट की। सदन ने इस कायराना कार्रवाई की कड़ी निंदा की जिसमें बेकसूर सैलानियों की जानें गयी।
समूचे सदन ने श्रद्धांजलि देते हुए सम्मान के रूप में दिवंगत आत्माओं की याद में दो मिनट का मौन भी रखा।