पंजाब लॉ यूनिवर्सिटी विवाद गहराया:जांच कमेटी के 9 मेंबरों में से 3 का इस्तीफा

पंजाब में पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (RGNUL) के वाइस चांसलर (VC) के गर्ल्स हॉस्टल की अचानक चेकिंग और छात्राओं के कपड़ों पर किए कमेंट को लेकर शुरू हुआ बबाल 5वें दिन में प्रवेश कर गया।

वहीं, मामले के हल के लिए गठित 9 मेंबरी कमेटी के तीन सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले सदस्यों में कंट्रोलर एग्जामिनेशन डा. शरनजीत कौर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डा. मनोज शर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर डा. जसलीन केवलानी शामिल हैं। हालांकि रजिस्ट्रार का कहना था कुछ गलतफहमी हो गई थी। हमने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। जबकि धरना दे रहे विद्यार्थियों में तीन की हालत बुधवार को गर्मी के कारण बिगड़ गई।

पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल भी पटियाला स्थित यूनिवर्सिटी पहुंची थी। उन्होंने सारे मामले का जानकारी ली। स्टूडेंट्स और वीसी से बातचीत की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जल्दी ही इस मामले को हल कर लिया जाएगा। स्टूडेंट्स की शिकायतें सुनी हैं। वाइस चांसलर से मुलाकात की है।

दूसरी तरफ स्टूडेंट्स अभी तक वीसी के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए है। वहीं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि पटियाला स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरजीएनयूएल) के छात्रों से मुलाकात की, उनकी सभी शिकायतें सुनीं और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *