चंडीगढ़–आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों की कड़ी में मंगलवार को मोहाली में एक ऐतिहासिक मैच होने जा रहा है। 6 साल बाद पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें फिर आमने-सामने होंगी। मुकाबला इस बार नए बने महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें 2019 में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भिड़ीं थी। जहां दोनों के बीच रिकॉर्ड बराबरी का रहा है।
शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेल चुकी पंजाब किंग्स के सामने अब घरेलू मैदान पर वापसी की चुनौती है। वहीं दिल्ली कैपिटल से हारकर चेन्नई की टीम भी जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों पर जीत का दबाव साफ दिखेगा।
आईपीएल इतिहास में अब तक पंजाब और चेन्नई के बीच 30 मुकाबले हुए हैं, जिनमें चेन्नई ने 16 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। मोहाली की बात करें तो वहां दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं और दोनों ने तीन-तीन जीत हासिल की हैं। इससे यह भी साफ है कि घरेलू मैदान का कोई स्पष्ट फायदा नहीं रहा है।