चंडीगढ़/खन्ना, 7 अप्रैल
बदलते पंजाब का मुँह बोलती तस्वीर अब हर जगह नजर आ रही है। राज्य ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ में नई पहलें कर रहा है। पंजाब सरकार ने बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 17,762 करोड़ रुपये रखे हैं। शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ की हड्डी होती है और राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए शैक्षणिक ढांचे में निरंतर सुधार कर रही है कि हर बच्चा, चाहे किसी भी पृष्ठभूमि का हो, मानक शिक्षा प्राप्त कर सके।
यह प्रगटावा पंजाब के ग्रामीण विकास, पंचायत, उद्योग और वाणिज्य, पूंजी निवेश प्रोत्साहन, श्रम एवं पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के बारे में मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने सोमवार को क्षेत्र खन्ना के सरकारी मिडिल स्कूल रहौन, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललहेड़ी, सरकारी प्राइमरी स्कूल मलकपुर, सरकारी मिडिल स्कूल गोह, सरकारी प्राइमरी स्कूल गोह और सरकारी मिडिल स्कूल रतनहेड़ी के 79.85 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए किया।
विस्तार में जानकारी देते हुए तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि गांव रहौन के सरकारी मिडल स्कूल में 19 लाख रुपये की लागत से चारदीवारी करवाई गई है। इसके अलावा बाथरूम की पूरी तैयारी और कुछ मरम्मत का काम था, उस पर 1 लाख रुपये खर्च किया गया है। ललहेड़ी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो बड़े क्लास रूमों पर 15 लाख 2 हजार रुपये खर्च हुए हैं। दो आधुनिक लैब बनाई गई हैं जिन पर 15 लाख 2 हजार रुपये खर्च हुए हैं। यहां लड़कियों के लिए नए बाथरूम बनाए गए हैं जिन पर डेढ़ लाख रुपये खर्च हुए हैं। गांव मलकपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बाथरूम के लिए 1.66 लाख रुपये खर्च हुए हैं। रतनहेड़ी के सरकारी मिडल स्कूल में तीन बड़े क्लास रूम बनाए गए हैं जिन पर 18.50 लाख रुपये खर्च हुए हैं। गांव गोह के सरकारी मिडल स्कूल की 4.75 लाख रुपये की लागत से चारदीवारी करवाई गई है। इसके अलावा 1.40 लाख रुपये बाथरूम पर खर्च हुए हैं। गांव गोह के सरकारी प्राइमरी स्कूल में 2 लाख रुपये की लागत से चारदीवारी का काम करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मुकाबले के दौर में कॉन्वेंट और मॉडल स्कूलों को मात दे रहे सरकारी स्कूल अब विद्यार्थियों के माता-पिता की पहली पसंद बन रहे हैं।
सौंद ने बताया कि हमारी सरकार द्वारा 12,500 कच्चे अध्यापकों को पक्का किया गया और 20 हजार नए अध्यापकों की भर्ती शुरू की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवान लड़के/लड़कियों को अब तक मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार 56 हजार नौकरियों दे चुकी है, जिसके अनुसार एक साल की 18 हजार का अनुपात बन रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में इन स्कूलों की हर जरूरत को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है और विद्यार्थी न केवल पढ़ाई बल्कि खेलों और सांस्कृतिक मुकाबलों में भी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा स्कूल ऑफ एमिनेंस बना कर विद्यार्थी वर्ग को तराशने के लिए शानदार प्रयास किया गया है और यहां पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थी और उनके माता-पिता बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।
सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा आज पंजाब भर में नए स्कूलों के उद्घाटन की एक श्रृंखला के साथ विकास के एक नये अध्याय की शुरुआत हुई है, जो अगले समय तक