पंजाब के लोगों को बेतहर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के आज सेहत विभाग को 58 नई एंबुलेंस मिलेगी। CM भगवंत मान उन्हें आज रविवार चंडीगढ़ स्थित अपने निवास स्थान से हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। यह एंबुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। प्रोग्राम दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस मौके सीएम मीडिया से भी बातचीत करेंगे।
सेहत विभाग के मुताबिक जो नई 58 एंबुलेंस खरीदी गई है। इसमें 25 एंबुलेंस अति आधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आधारित है। इन्हें राज्य के सभी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। इसे सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं को अपग्रेड करने की दिशा में कदम माना जा रहा है। सरकार की तरफ 550 करोड़ से अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने इन एंबुलेंस की खरीद की प्रक्रिया करीब पांच महीने शुरू कर दी गई थी। यह जानकारी सरकार की तरफ से विधानसभा के स्पेशल सत्र के दौरान भी दी गई थी। इसके अलावा अब सभी इलाकों में आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए जा रहे हैं।