पंजाब सरकार 390 सरकारी इमारतों पर 30 मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा प्लांट करेगी स्थापित

चंडीगढ़, 10 जुलाईः


पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज बताया कि राज्य की प्राकृतिक ऊर्जा सम्बन्धी क्षमता में विस्तार करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा मार्च 2026 तक राज्य भर में 390 सरकारी इमारतों की छतों पर 30 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाले सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित किये जाएंगे।श्री अमन अरोड़ा पंजाब ऊर्जा विकास अथॉरिटी (पेडा) द्वारा चलाए जा रहे चल रहे प्रोजेक्टों का जायज़ा ले रहे थे। इस मौके पर उनके साथ पेडा के चेयरपर्सन डा. सुखचैन गोगी और प्रमुख सचिव नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत श्री अजोए कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।इस प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी देते हुये श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि 150 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट से विभिन्न सरकारी विभागों के बिजली ख़र्च में वार्षिक 15 करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी टैंडर प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी है, जिससे इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट को लागू करने का रास्ता साफ हो गया है।

बता दें कि इस प्रोजेक्ट के अधीन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, परिवहन, कृषि और किसान कल्याण, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, गृह मामले और न्याय, मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान, स्थानीय निकाय और जल स्रोत विभाग सहित 25 प्रमुख विभागों की इमारतों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब ने पिछले तीन सालों में नवीकरणीय ऊर्जा में प्रभावशाली प्रगति दर्ज की है जिसके अंतर्गत 1098 सरकारी इमारतों की छतों पर 7.7 मेगावाट सामूहिक क्षमता वाले सौर ऊर्जा प्लांट लगाए गए हैं, जो स्थायी ऊर्जा के प्रति राज्य सरकार की वचनबद्धता को दर्शाते हैं।

मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की स्थिरता, वातावरण संरक्षण और वित्तीय सूझ के प्रति दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुये श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा का प्रयोग करके राज्य का उद्देश्य कार्बन को घटाना, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को घटाना और अपने नागरिकों के लिए बेहतर भविष्य को यकीनी बनाना है। यह पहलकदमी पंजाब को प्राकृतिक और अधिक ऊर्जा-कुशल राज्य बनाने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है।

मीटिंग के दौरान श्री अमन अरोड़ा ने विभाग के अधिकारियों को प्राकृतिक ऊर्जा उत्पादन को और बढ़ाने के तरीकों की तलाश करने के निर्देश भी दिए।

मीटिंग में पेडा की सी. ई. ओ. मिस. नीलिमा, डायरैक्टर श्री एम. पी. सिंह और अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *