पंजाब : पंजाब सरकार ट्रैवल एजेंटों पर सख्त नजर आ रही है। युवकों को अमेरिका सरकार द्वारा डिपोर्ट किए जाने के बाद पंजाब सरकार ने कार्रवाई करते हुए अब तक ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 24 मामले दर्ज किए हैं तो वहीं 7 ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार भी किए जा चुके है। इस संबंधी पूरी जानकारी पंजाब के NRI मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दी है।
मंत्री धालीवाल ने कहा हमारी टीमें धोखाधड़ी करने वाले ट्रैवल एजेंटों को ढूंढ रही हैं। जल्द ही डिपोर्ट मामले में और गिरफ्तारियां की जाएंगी। अमृतसर के अजनाला में अब तक 1274 ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों की जांच की गई , जिनके 1123 लाइसेंस भी चेक किए गए हैं। इस दौरान संदिग्धों के रिकॉर्ड भी जब्त किए गए है। अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के संबंध में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर के दिए बयान की धालीवाल ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा ‘आप’ सरकार अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवाओं को गले लगाएगी और पनामा में रह रहे पंजाबियों को हर तरह की सहायता की जाएगी। मंत्री धालीवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है कि अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद कितने भारतीय पनामा में रह रहे हैं और इनमें कितने पंजाबी शामिल हैं।