Wednesday, August 13, 2025
Wednesday, August 13, 2025

Travel Agents पर बड़े Action की तैयारी में पंजाब सरकार, होगी ये कार्रवाई

Date:

 

कपूरथला : अब बी.एन.एस.एस. की धारा 107 के तहत भोले भाले नौजवानों को विदेश का सपना दिखा कर लाखों करोड़ों रुपए की रकम हड़पने वाले फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा काली कमाई की मदद से बनाई गई प्रापर्टी को जहां पुलिस अदालतों के मार्फत जब्त करने की प्रक्रिया करने में ला सकेगी। वहीं विदेशों विशेष तौर पर दक्षिणी अमेरिकी देशों में बैठकर कबूतरबाजी का बड़ा नैटवर्क चलाने वाले जिले से संबंधित कई फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं उनके द्वारा बनाई गई प्रापर्टी की भी जांच की जा रही है। यह बातें एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तूरा ने कही। एस.एस.पी. कपूरथला फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा चलाई जा रही सख्त मुहिम को लेकर विशेष जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अब मासूम लोगों से हड़पी गई रकम के सहारे ऐशों-आराम करने वाले फर्जी ट्रैवल एजेंटों की जायदादों पर विशेष नजर रखने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके तहत उन कबूतरबाजों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है, जो दक्षिणी अमरीकी देशों मैक्सिकों, हांडूरस, सल्वाडोर तथा ग्वाटेमाला में बैठ कर खतरनाक जंगली रास्तों से नौजवानों को अमरीका भेजने के खतरनाक खेल को अंजाम देते रहे हैं।

ऐसे कई फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ देश के सभी ऐयरपोर्ट पर एल.ओ.सी. जारी की गई है तथा संबंधित थानों की पुलिस को उनकी प्रापर्टी की जांच के आदेश देते हुए उनसे जुड़े व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि डौंकी मार्ग से चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय ह्युमन ट्रैफिकिंग के गैर कानूनी नैटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

राजस्थान के दौसा में कंटेनर में घुसी पिकअप,11 की मौत

राजस्थान के दौसा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़े...

BJP नेता रणजीत सिंह गिल के पक्ष में High Court का बड़ा फैसला

  चंडीगढ़ : पंजाब बीजेपी नेता और रियल एस्टेट कारोबारी...

पंजाब में सतलुज में बहे 50 लोग, पाकिस्तान जाते-जाते बचे

अमृतसर--आज पंजाब में मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी...