चंडीगढ़ में पंजाब सरकार की फाइल चोरी: सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

 

चंडीगढ़ –चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित पंजाब सरकार के उद्योग भवन के स्टोर से सेक्टर-18 कोठी नंबर 560 से जुड़े दस्तावेजों की एक फाइल, जो स्टोर में रखी हुई थी, चोरी हो गई। चोरी का पता चलने पर एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी आईटी गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के (आईएएस) तेजबीर सिंह की शिकायत पर पुलिस स्टेशन-3 में चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

थाना-3 पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, स्टोर व आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्टोर में जिन लोगों की ड्यूटी रहती है, उन सभी से भी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि जो फाइल गुम हुई है, वह कोठी के दस्तावेजों से संबंधित थी, जो काफी महत्वपूर्ण है। चूंकि शिकायत खुद एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने की है, इसलिए मामला बड़ा हो जाता है और पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है।

 

जानकारी अनुसार, जिस दिन चोरी हुई और उससे पहले जो भी स्टोर के आसपास जाते हुए दिखाई दे रहा है, पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है। पुलिस एक एंगल से यह भी जांच कर रही है कि यदि चोर चोरी करता तो वह पैसे या फिर कोई सामान उठाता, जिसे बेचकर वह पैसा कमा सके।

लेकिन सिर्फ एक कोठी के दस्तावेजों की फाइल चोरी करना, यह वही व्यक्ति कर सकता है जिसे इससे कोई फायदा हो सकता है। इसलिए पुलिस की नजर उन सभी पर है, जिन्हें इस फाइल की चोरी से लाभ हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *