चंडीगढ़–पंजाब सरकार की आज (13 मार्च) को कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। इस दौरान जहां बजट तारीखें तय होंगी। वहीं, पटवारियों का काम अब डेपुटेशन पर उनके समकक्ष काडर के दूसरे कर्मचारियों से करवाने पर भी फैसला हो सकता है। इसके लिए कैबिनेट में नियम तक बन सकते हैं। इसके अलावा कुछ और अन्य प्रस्तावों पर इस दौरान मोहर लत सकती है। मीटिंग सुबह 11 बजे सीएम भगवंत मान की रिहायश पर संपन्न होगी।
पता चला है कि सरकार लुधियाना में होने वाली पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की 18 मार्च की रैली के बाद ही बजट सेशन आयोजित करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक 21 से 28 मार्च तक सेशन हो सकता है। इस दौरान 24 को बजट पेश किया जाने की स्ट्रेटजी बन रही है। हालांकि इस बारे में आखिरी फैसला कैबिनेट मीटिंग में होना । यदि 21 से बजट सेशन शुरू होता है तो सेशन 6 दिन का ही रह जाएगा। 22 और 23 मार्च की छुट्टी होने के चलते 21 को ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।