Wednesday, August 13, 2025

पंजाब सरकार द्वारा तरनतारन में डॉ. बी.आर. अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 5.33 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत — डॉ. बलजीत कौर

Date:

 

चंडीगढ़, 23 जून:

मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में, तरनतारन जिले में बनाए जा रहे डॉ. बी.आर. अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 5.33 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी समाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी।

उन्होंने बताया कि यह राशि चालू वित्त वर्ष में स्वीकृत की गई है, जो जल्द ही लोक निर्माण विभाग (बिल्डिंग्स) के मुख्य अभियंता के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी, ताकि भवन निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा सके।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि तरनतारन में डॉ. बी.आर. अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए कुल 5.93 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट स्वीकृत हुआ था, जिसमें से 60 लाख रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं और शेष 5.33 करोड़ रुपये जल्द ही लोक निर्माण विभाग के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस प्रकार भवन के निर्माण पर कुल 5.93 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तरनतारन में डॉ. अंबेडकर भवन की चारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है।

उन्होंने आगे बताया कि पंजाब के 17 जिलों में डॉ. अंबेडकर भवन पहले ही बन चुके हैं, जहां एक ही छत के नीचे शोषित, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सिंगल विंडो के माध्यम से विभिन्न सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। शेष 5 जिलों — एस.ए.एस. नगर, बरनाला, फाजिल्का, पठानकोट और मलोट (मलेरकोटला) में अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है।

कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तरनतारन में बन रहे डॉ. बी.आर. अंबेडकर भवन का निर्माण उच्च गुणवत्ता, पूरी पारदर्शिता और निश्चित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि इलाके के लोगों को जल्द से जल्द इस भवन की सुविधा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बिहार के भागलपुर में 100 घर गंगा में डूबे:; 5 राज्यों में फ्लैश फ्लड का खतरा

  नई दिल्ली---उत्तर प्रदेश-बिहार में जमकर बारिश हो रही है।...

Punjab में बाढ़ का खतरा बढ़ा! छोड़ा गया हजारों क्यूसिक पानी

  फिरोजपुर: हिमाचल प्रदेश और आसपास के पहाड़ी राज्यों में...

पंजाब में CM भगवंत मान ने नशों के खिलाफ छेड़ा महायुद्ध, किया यह बड़ा दावा

    जालंधर/पटियाला/चंडीगढ़  : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा...

सुखपाल खैहरा को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी!

    पंजाब  : कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को पंजाब...