Friday, August 22, 2025
Friday, August 22, 2025

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा की

Date:

 

चंडीगढ़, 27 जनवरी

पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस दोषियों को कानून के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें इस घृणित कृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले।

यहां जारी एक प्रेस बयान में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस शर्मनाक अपराध के पीछे के असली साजिशकर्ताओं की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पंजाब सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक सभी साजिशकर्ताओं को न्याय के दायरे में नहीं लाया जाता, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

पंजाब के लोगों से भारतीय संविधान में निहित मूल्यों और डॉ. अंबेडकर की विरासत को बनाए रखने के लिए शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हमें बाबा साहेब की विरासत का सम्मान करते हुए ऐसी विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाली हरकतों का एकजुट होकर सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं पीरो की धरती है और यहां नफरत के बीज नहीं पनप सकते। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की भाईचारा संस्कृति सदियों से कायम है और आगे भी बनी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली धमकी:विदेशी नंबर से आया मैसेज

चंडीगढ़---हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी सिंगर मनकीरत...

हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में कांग्रेस के LOP की मांग

चंडीगढ़ -हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन...