पंजाब CM का ऐलान- पुलिस में 10 हजार नए पद

 

चंडीगढ़–पंजाब सरकार अब एक्शन मोड में है। एक तरफ जहां नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं, युवाओं को नौकरियां देने से साथ ही विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज रविवार को CM भगवंत मान होशियारपुर पहुंचे। उन्होंने जहान खेला में 2493 पुलिस मुलाजिम की पासिंग आउट परेड में शिरकत की। इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में दस हजार नए पद सृजित होंगे।

मान ने कहा कि यह भर्ती विभिन्न पदों पर होगी। इसके लिए जल्दी ही कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव लाया जाएगा। वहीं, सीएम ने कहा आज गैंगस्टर, अपराधी, चैन स्नैचर, लूट करने वालों को पता लग जाना चाहिए कि यह धरती इस काम के लिए नहीं बनी है। यह धरती सारे देश को रोटी खिलाने वाली है। यह धरती शांति वाली है। यह धरती मिल्खा सिंह, बलबीर सिंह सीनियर और दारा सिंह की है।

यह धरती खिलाड़ियों और फौजों के जरनैलों की है। यहां कोई भी बीज बीज दो, उग पड़ता है। नफरत का बीज नही उगता, फिर भी नफरत के बीच उगाने वालों को सख्त वॉर्निंग है, पंजाब में में नफरत के बीच नहीं उगने देंगे। हमारे गुरु पर्व, ईद और राम नवमी सांझी है। हम सारे त्योहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते हैं । हम वह कौम है जो दूसरी कम्युनिटी की रक्षा करते आए हैं। उन्होंने जवानों को नशा मुक्ति में सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *