पंजाब CM भगवंत मान आज होशियारपुर व जालंधर के दौरे पर हैं। वह सुबह होशियारपुर में राज्य स्तरीय वन महोत्सव समारोह में शिरकत करेंगे। जबकि दोपहर में फिल्लौर पहुंचेंगे। जहां पर वह पुलिस विभाग में भर्ती होने वाले 443 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। वहीं, पुलिस की तरफ से सीएम की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की कोशिश यही है कि किसी को भी इस दौरान दिक्कत न उठानी पड़े।
ऐसे रहेगा CM का प्रोग्राम
CM भगवंत मान सुबह 11 बजे होशियारपुर पहुंचेंगे। सिटी सेंटर में उनका समागम रखा गया है। इस दौरान वह राज्यस्तरीय वन महोत्सव समागम में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर दोपहर एक बजे के बाद वह PPA फिल्लौर जाएंगे। जहां पर वह पुलिस में भर्ती युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। वहीं, सरकार का दावा है कि उनकी तरफ युवाओं रोजगार मुहैया करवाए जा रहे हैं। अब तक 43 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दे चुकी है। वहीं आज सीएम बड़ा ऐलान भी कर सकते है। क्योंकि अब जल्दी ही चुनाव आयोग पंचायत चुनाव करवाने की तैयारी में है। उच्च अदालत में यह जानकारी पंजाब सरकार की तरफ से दी गई है।