चंडीगढ़—पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 21 जुलाई को धूरी में 70 गांवों की पंचायतों को 31 करोड़ रुपए के चैक वितरित किए और कई नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी की। इस मौके पर उन्होंने विरोधी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पहले विकास कार्य सिर्फ कागजों में होते थे, लेकिन अब जमीन पर काम हो रहा है।
लैंड पूलिंग को लेकर उन्होंने साफ किया कि सरकार किसी की जमीन जबरन नहीं ले रही, यह पूरी तरह स्वैच्छिक है- किसान चाहे तो जमीन दे, न चाहे तो न दे। साथ ही उन्होंने लैंड पूलिंग के फायदे भी बताए।
मजीठिया पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि जब कानूनन कदम उठाया गया तो विपक्ष ने उसे भी गलत बताया। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हालिया बयानों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब लोगों ने विरोध किया तो चन्नी सफाई देने लगा कि उसे लगा परगट सिंह को अरेस्ट किया गया है।