पंजाब सीएम भगवंत मान की सेहत में अब सुधार है। उनके सारे टेस्ट भी ठीक आए हैं। उम्मीद है कि आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। मुख्यमंत्री को धड़कन धीमी होने और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। बीमार होने की वजह से उनका बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा भी कैंसिल कर दिया गया था।
सीएम मान 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि पीएम ने उनकी सेहत को लेकर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से पूछा था। इसके बाद कटारिया ने सीएम से अस्पताल पहुंचकर सीएम से मुलाकात की थी।
दौरे के बाद तबीयत बिगड़ी
सीएम भगवंत मान पहले लगातार पंजाब के बाढ़ प्रभावित एरिया का दौरा कर रहे थे। लेकिन जब वह फिरोजपुर पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने कई इलाकों का दौरा किया था। वह नाव में बैठकर उन गांवों तक भी पहुंचे थे। जहां से चंडीगढ़ पहुंचते ही उनकी तीन सितंबर को तबीयत बिगड़ी।
इसके बाद चंडीगढ़ स्थित सीएम रिहायश पर ही उनका इलाज चला। लेकिन 5 सितंबर की रात को उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया था। जिसके बाद 7 दिनों से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।