चंडीगढ़–पंजाब के सीएम भगवंत मान आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से मिलेंगे। यह मुलाकात चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर होगी।
इसके लिए छात्र सीएम आवास पर पहुंच चुके हैं। यह मुलाकात थोड़ी देर में शुरू होगी। इस दौरान वे छात्रों को सम्मानित करेंगे। इससे पहले सीएम ने सभी छात्रों को बधाई दी।
जानकारी के मुताबिक पीएसईबी का दसवीं कक्षा का रिजल्ट 95.60% रहा है। जबकि 12वीं कक्षा रिजल्ट 91% रहा है। टॉप तीनों स्थानों पर बेटियां रही थी। यह पहला मौका नहीं है, जब सीएम स्टूडेंट्स से मिलने जा रहे हैं। वह पहले भी बेहतर काम करने वाले छात्रों व शिक्षकों से मुलाकात करते आए हैं।
पंजाब CM मान आज स्कूल टॉपर्स से करेंगे मुलाकात
