चंडीगढ़–पंजाब सरकार अब नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है। नशा तस्करों की संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। वहीं, आज (28 फरवरी) सीएम भगवंत मान सभी जिलों के डीसी और एसएसपी के साथ बैठक करेंगे। बैठक चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में होगी।
जहां नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि कुछ दिन पहले ही कुछ जिलों में नए एसएसपी और डीसी की नियुक्ति की गई है।
इससे पहले सीएम ने कहा था कि अपराधी या गैंगस्टर अपराध करने के बाद एक चौक से दूसरे चौक पर न जाएं। इसके बाद लगातार गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है। साथ ही लगातार आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं।
इससे पहले गुरुवार को सरकार की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की निगरानी के लिए पांच मंत्रियों की हाई पावर कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी का अध्यक्ष वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को बनाया गया है। जबकि चार अन्य मंत्रियों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
सरकार द्वारा यूपी की तर्ज पर नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। 27 फरवरी को पटियाला में रिंकी नाम की महिला नशा तस्कर का दो मंजिला मकान गिराया गया था। इसके बाद रूपनगर में आशा नाम की महिला नशा तस्कर के खिलाफ और लुधियाना में भी नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।