चंडीगढ़-पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने आज यानी बुधवार को 704 नवनियुक्त नौजवानों को ये पत्र बांटे। सेहत विभाग, कॉरपोरेशन और हायर एजुकेशन विभाग के नौजवानों को ये नियुक्ति पत्र दिए गए।
कैबिनेट मंत्री डॉ बलबीर सिंह और हरजोत बैंस इसी कार्यक्रम में मौजूद रहे। सीएम मान ने दावा किया कि अब तक उनकी सरकार कुल 51000 से ज्यादा नौजवानों को नौकरियां दे चुकी हैं, साथ ही उनका लक्ष्य है कि वह एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान ने कहा- मैं उन सभी को बधाई देना चहता हूं, जो लोग पंजाब सरकार का हिस्सा बने हैं। आप लोग एक नई स्टेज पर पैर रख रहे हो, सभी को बहुत बहुत बधाई हो। साथ ही सीएम मान ने कहा- मेरी आंख में थोड़ी दिक्कत है, इसलिए मैंने चश्मा लगाया है।
वरना मुझे इसकी आदत नहीं है। सीएम मान ने आगे कहा-मेरा डॉक्टरों से बहुत प्यार है, मेरे कई मंत्री और एमएलए डॉक्टर हैं। साथ ही एक डॉक्टर (सीएम मान की पत्नी) मेरे घर में है।