चंडीगढ़-पंजाब सीएम भगवंत मान की तरफ से मिशन रोजगार के तहत आज चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में 11 विभागों में नियुक्त किए गए 450 मुलाजिमों को नियुक्ति पत्र दिए । इस मौके पर तीन विभागों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, गुरमीत सिंह खुडियां और बरिंदर कुमार गोयल मौजूद थे।
सीएम ने इस मौके कहा कि युवा 37 साल की उम्र के बाद सरकारी नौकरी की दौड़ से बाहर हो जाते हैं, जबकि नेताओं की रिटायरमेंट की कोई उम्र नहीं होती। उन्हें 60 साल में टिकट मिलती है।
पंजाब की धरती बहुत उपजाऊ है। लोग खुशी से नहीं, बल्कि दुखी होकर विदेश जाते हैं। पुरानी सरकार ने देश को लूटा है। वहीं, उन्होंने कहा कि अब यहां से भ्रष्टाचार को खत्म करना होगा, जो विभिन्न रूपों में चल रही है।
पंजाब CM ने 450 मुलाजिमों को दिए नियुक्ति पत्र: खुशी से नहीं युवा विदेश जाते
