जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद सीएम भगवंत मान का फोकस अब चार अन्य सीटों पर होने वाले उपचुनाव जीतने पर हैं। ऐसे में वह उन सीटों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भगवंत मान आज गुरदासपुर जाएंगे। जहां वह रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे।
लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका इस क्षेत्र का पहला दौरा है। हालांकि मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि वह अभी लोकसभा चुनाव की लंबी आचार संहिता से बाहर आए हैं। ऐसे में उनका फोकस विकास कार्यों पर है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि जालंधर चुनाव उन्होंने अपने विकास कार्यों के दम पर जीता है।
सीएम आज दीनानगर में रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह आरओबी अमृतसर पठानकोट रेलवे लाइन पर बनाया गया है। इसे बनाने में 51.74 करोड़ रुपए की लागत आई है। वहीं, यह रेलवे ब्रिज दीनानगर शहर को सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों से जोड़ेगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है