अबोहर-पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर के लोगों को बुधवार को उस समय बडी सौगात मिली, जब पंजाब के ईमानदार एवं कुशल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अबोहर के हनुमानगढ रोड पर बने नए वाटर वर्क्स का वीरवार दोपहर रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ लोकल बॉडी मिनिस्टर रवजोत सिंह, वाटर एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन सन्नी आहलूवालिया, हलका इंचार्ज अरूण नारंग विशेष तौर पर मौजूद रहे।
वाटर वर्क्स के शुभारंभ के अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें वाटर वर्क्स के शुरू होने की विस्तार से जानकारी दी, तो वहीं अरूण नारंग ने उन्हें इसके शुरू होने से पूरे शहर को डेली बेस पर शुद्ध पानी मिलने के बारे में बताया। सीएम मान ने कहा कि ऐसे लोक भलाई के कार्य को पहल के आधार पर करवा लेना चाहिए और वे खुद भी ऐसे कार्यों में पीछे नहीं रहते। सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह सब अरूण नारंग की मेहनत से संभव हो पाया है।इसके अलावा अरूण नारंग ने उन्हें शहर में बस स्टैंड के निकट रुके विकास कार्य व अन्य कार्यों में गति देने की बात कही। जिस पर सीएम ने उन्हें भी शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।