लुधियाना-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज (शनिवार) पीएयू में आयोजित की जा रही किसान मिलनी में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 12 बजे के बाद पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में पहुंचेगे। इसके बाद वह करीब 1 घंटा किसानों से मुलाकात करेंगे। नई फसलों और बीजों पर किसानों के साथ बातचीत करेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस दौरान विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी किसानों को सीएम मान द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं को लेकर भी किसानों को जागरूक किया जाएगा। सीएम मान के आने से पहले ही पीएयू में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। मान दोपहर 2 बजे तक लुधियाना ही रुकेगे।