पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज यानी 14 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। इस मौके पर बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमर पाल सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइट से रिजल्ट देख सकेंगे।
PSEB अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी देगा। रिजल्ट सिर्फ वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा। कोई गजट नहीं छपेगा। यह रिजल्ट छात्रों की तत्काल जानकारी के लिए होगा। इसमें किसी भी तरह की खामी के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।
इस बार पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में पूरे पंजाब में तीन लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड पहले दिन से ही समय पर परिणाम घोषित करने की तैयारी में था, ताकि विद्यार्थियों को बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में डीएमसी केवल उन्हीं विद्यार्थियों को हार्ड कॉपी में घोषित की जाएगी, जिन्होंने आवेदन किया है। बाकी विद्यार्थियों को डीजी लॉकर से इसे प्राप्त करना होगा।