पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां द्वारा ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ मुहिम के दूसरे चरण के अंतर्गत अपने हलके के स्कूलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

 

चंडीगढ़/कोटकपूरा, 9 अप्रैल:

पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ मुहिम के दूसरे चरण के अंतर्गत अपने हलके के गांव देवीवाला, सिरसड़ी और कोटसुखियां के स्कूलों के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

स्कूलों में संबोधन करते हुए स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की गतिशील अगुवाई में हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य पंजाब को खुशहाल और प्रगतिशील राज्य बनाना है, जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके ही संभव हो सकता है। पंजाब सरकार शिक्षा क्षेत्र में लगातार बड़े सुधार और विकास कार्य अमल में ला रही है, जिसके चलते माता-पिता अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाना पसंद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च करती रहेगी और अब सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब, डिजिटल ब्लैकबोर्ड, अति-आधुनिक साइंस लैब, बेहतर बुनियादी ढांचा आदि जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इसके अलावा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को विदेशी संस्थानों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें।

स्पीकर संधवां ने आज कोटकपूरा के सरकारी हाई स्कूल देवीवाला के विकास कार्यों का उद्घाटन किया, जहां इन विकास कार्यों पर 54.40 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसी तरह उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल सिरसड़ी और सरकारी प्राइमरी स्कूल कोटसुखियां के विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया, जहां स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं।

——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *