चंडीगढ़–पंजाब सरकार का बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। जैसे ही राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सभा को संबोधित करने लगे, विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। किसान आंदोलन के बीच हुई पंजाब पुलिस की कार्रवाई और पटियाला में कर्नल व उनके बेटे के साथ हुई मारपीट को लेकर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ये वॉकआउट किया।
वहीं दूसरी तरफ महिला कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा की तरफ कूच शुरू कर दिया। लेकिन कांग्रेस भवन के बाहर ही चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। राजा वडिंग समेत कई कांग्रेसी नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है। प्रोटेस्ट कर रही कांग्रेस की महिला वर्करों पर वॉटर-कैनन से पानी की बौछारें भी मारी गईं। जिसमें कुछ महिलाएं घायल भी हुई हैं।
गवर्नर कटारिया ने अपने भाषण में नशे के खिलाफ कार्रवाई का भी जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने AAP सरकार के 3 साल के कामों का ब्योरा दिया। भाषण के बाद 2.30 बजे तक सत्र को स्थगित कर दिया गया है।