पंजाब : जालंधर के श्री गुरु रविदास चौक पर एक सरकारी पीआरटीसी बस चालक ने महिला को बस के नीचे कुचल दिया। इस हादसे में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने चौक पर रास्ता बंद करके जमकर नारेबाजी की जिसके कारण भारी जाम लग गया।
बताया जा रहा है कि महिला ने सुबह 8 बजे पीआरटीसी बस में बैठकर बठिंडा जाने के लिए यात्रा शुरू की थी। इसी दौरान बस चालक ने बस को महिला के ऊपर चढ़ा दिया। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। हादसे में घायल महिला को ऑर्थोनोवा अस्पताल में भर्ती किया गया।