फाजिल्का में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन: केंद्र सरकार से की कार्रवाई की मांग

 

फाजिल्का-बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर फाजिल्का में लोगों ने साधु आश्रम में इकट्ठा होकर रोष रैली निकाली और रोष जताया l शहर भर में निकाली इस रोष रैली में कार्रवाई की मांग की l रोष रैली की अध्यक्षता कर रहे दर्पण सचदेवा और राजेश ठकराल ने बताया कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है l वो सब लोग देख रहे हैं l

लेकिन हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की जहां उन्होंने निंदा की l वहीं उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की इस दुर्दशा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l उन्होंने बांग्लादेश में इन मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने की चेतावनी दी l उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में हिन्दू लगभग आठ प्रतिशत है l करीब 200 बार हिंदुओं पर हमले हो चुके हैं l

यह रोष रैली साधु आश्रम शुरू से होती हुई मुख्य बाजारों से होते हुए शहर के चौक घंटाघर पहुंच समाप्त हुई l जहां पर बांग्लादेश के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *