पंजाब : पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा और आखिरी दिन है। पंजाब विधानसभा में मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा नई खेतीबाड़ी मंडीकरण नीति को रद्द करने के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया गया। उन्होंने कहा कि इस नीति में कहीं भी एमएसपी का जिक्र नहीं है। इस नीति की भावना निजी बाजारों को प्रोत्साहित करती है। इसके अलावा इस नीति में सरकारी मंडियों को खत्म करने की भावना है। मंत्री खुड्डियां ने कहा कि यह नीति एपीएमसी मंडियों को नष्ट कर देगी।
मंत्री ने कहा कि इस नीति के लागू होने से किसानों को अपनी फसल मंडियों में लाने और बेचने में काफी परेशानी होगी। सदन में यह मुद्दा भारत सरकार के समक्ष उठाने की भी सिफारिश की गई। यह पंजाब के किसानों और सभी पंजाबियों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। यह नीति पंजाब के लिए बहुत घातक साबित होने वाली है। हम सभी पंजाबियों का नुकसान बचाने के लिए विधानसभा में यह प्रस्ताव लेकर आए हैं। इस समय सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है।