मंगलवार को घोषित हुए लोकसभा चुनाव नतीजों में जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और अपने मंत्रिमंडल के साथ अपना इस्तीफा सौंपा। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों से नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का आग्रह किया।
इससे पहले नरेंद्र मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई जिसमें सरकार ने तीसरी बार जीत के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बता दें कि प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के दूसरे कार्यकाल की यह मंत्रिपरिषद और मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी। मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए चुनाव नतीजों की समीक्षा के साथ सरकार गठन के संभावित प्रारूप पर भी चर्चा की।