Wednesday, August 27, 2025
Wednesday, August 27, 2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पंजाब दौरे पर :बठिंडा पहुंची

Date:

 

 

चंडीगढ़–राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मंगलवार को पंजाब के दौरे पर हैं। वे बठिंडा में एम्स और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंची हैं। जहां उन्होंने शिक्षा व मेडिकल के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली शख्सियतों को सम्मानित भी किया है।

शाम को मोहाली में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में उनके सम्मान में सिविक रिसेप्शन कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के गवर्नर व मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र मोहाली में पांच किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, मोहाली पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है।

पहली बार है जब कोई राष्ट्रपति पंजाब राजभवन में दो दिन ठहरेंगी। वे कल शाम चंडीगढ़ पहुंची थीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया था। उनके दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए बठिंडा और मोहाली के वरिष्ठ अधिकारी खुद स्थिति संभाल रहे हैं। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में पंद्रह दिनों से तैयारियां चल रही हैं।

एसएसपी दीपक पारीख नियमित रूप से कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं। वहीं, एडीजीपी (एनआरआई) प्रवीन कुमार ने खुद मोहाली पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है। कल वह पीयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

लुधियाना के टीचर नरिंदर को मिलेगा नेशनल टीचर अवॉर्ड

लुधियाना---लुधियाना के जंडियाली स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के हेड...