हरियाणा में विश्व योग दिवस की तैयारियां शुरू, आयुष मंत्री ने की समीक्षा

21 जून को विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर आज बैठक हुई, जिसमें हरियाणा के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, आयुष मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक में उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी जिलों में जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर सुबह 7 से 8 बजे तक योग कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके सिवा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण देने के लिए 29 मई से 15 जून तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 13 से 16 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरू युवा जिला स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्र कर्मचारी एवं इच्छुक आम जनता भाग लेगी। यह प्रशिक्षण संबंधित जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों एवं आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों एवं खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा।

इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, विश्वविद्यालय, आम लोग, योग संस्थान, पुलिस कर्मी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट्स और गाइड भी भाग लेंगे। स्कूली बच्चे हाथों में योग संबंधी नारे लिखे बैनर/तख्तियां लेकर चलेंगे। योग मैराथन के आयोजन का रूट जिला प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, आयुष विभाग के निदेशक अंशज सिंह, हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डा. जयदीप आर्य एवं रजिस्ट्रार डा. राजकुमार एवं आयुष विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *