चंडीगढ़–शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की कार्यकारिणी की आज (17 मार्च) को चंडीगढ़ में बैठक हुई। बैठक में प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कमेटी के सभी सदस्य आज ही उनके घर जाकर उन्हें अपनी जिम्मेदारी दोबारा संभालने के लिए मनाने का प्रयास करेंगे। बैठक के बाद कमेटी के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में इस मुद्दे के अलावा कोई अन्य निर्णय नहीं लिया गया। कमेटी को उम्मीद है कि धामी अपना इस्तीफा वापस लेंगे। जत्थेदारों को हटाने के बाद SGPC की यह पहली बैठक थी।
अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता पहले ही धामी से उनके निवास पर जाकर मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया था। कमेटी के सदस्यों का मानना है कि धामी का कार्यकाल सफल रहा है। दूसरी तरफ जानकारों की माने तो 28 मार्च को SGPC का बजट सत्र होने वाला है, और गुरुद्वारा अधिनियम के अनुसार इसकी अध्यक्षता प्रधान को करनी होती है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि धामी को इसकी अध्यक्षता करनी होगी। उम्मीद है वह आज कमेटी की बात को मान ले।