पंजाब में आज (30 जुलाई) को तेज आंधी या भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। हालांकि हल्की से मध्यम बारिश होगी। आने वाले तीन दिन भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने 3 अगस्त के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे में राज्य के औसत तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है। सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे ज्यादा बारिश पटियाला में 32.4 मिमी हुई। आज सुबह 8 बजे तक मौसम विभाग ने करीब 72 तहसीलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया था। हालांकि कुछ एरिया में थोड़ी बारिश हुई है।